अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा



  • गार्गी द्विवेदी की प्रस्तुति ने किया दर्शकों को मंत्र मुग्ध

लखनऊ(डेस्क)। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड गोमती नगर के प्रांगण में चल रहे राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी की तृतीय सांस्कृतिक संध्या में अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा।

संगीत से सजे कार्यक्रम का आरंभ अनम, साक्षी, अराध्या और आयत ने अंकिता बाजपेई के नृत्य गणेश वंदना गणपति गणेश मनायों मोरे देवा पर नृत्य प्रस्तुत कर विघ्न विनाशक गणेश जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित कर की।

गार्गी द्विवेदी की प्रस्तुति ने किया दर्शकों को मंत्र मुग्ध : भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरांत लखनऊ गार्गी द्विवेदी ने कथक नृत्य के पारंपरिक स्वरूप को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में राम भजन पर साक्षी, अनम, आयत, अराध्या ने नृत्य प्रस्तुत कर भगवान श्री राम की महिमा का गुणगान किया।

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में अंकिता सिंह ने भक्ति गीतों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसी क्रम में रंगीलो मारो ढोलना पर अयान व साक्षी ने राजस्थानी नृत्य की छटा बिखेरी। इस पेशकश के बाद नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डांस के कलाकारों ने अवधी लोक नृत्य की छटा बिखेरी। इसके अलावा अंकिता सिंह ने अपनी खनकती हुई आवाज में फिल्मी-गैर फिल्मी गीतों की सरिता प्रवाहित की।