महाकुंभ 2025: स्वच्छता और भव्यता का अनूठा संगम - ऊर्जा मंत्री



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि महाकुंभ-2025, देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए सबसे स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, दिव्य और भव्य आयोजन बन चुका है। श्रद्धालु प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं और बेहतर प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। यह आयोजन भारत की प्राचीन संस्कृति, अध्यात्म और आधुनिक प्रबंधन क्षमता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

श्री शर्मा ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं। सफाई, बिजली, पानी, भोजन और अन्य सुविधाओं के लिए नगर विकास और ऊर्जा विभाग के कर्मचारी दिन-रात सेवा में लगे हैं। सफाईकर्मियों और गंगा सेवा दूतों के समर्पण से मेला क्षेत्र, नदी घाट और पवित्र नदियों का जल स्वच्छ और पवित्र है, जिससे श्रद्धालु दिव्यता और शांति का अनुभव कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र में 15,000 सफाईकर्मी और 2,500 गंगा सेवा दूत स्वच्छता कार्य में लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 1.50 लाख शौचालय, 9 नदी घाट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, हजारों पीने के पानी के नल और 250 वॉटर एटीएम लगाए गए हैं। तीर्थयात्रियों के ठहरने और भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई है। महाकुंभ के शुभारंभ पर पौष पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ और मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु कुंभ में पुण्य लाभ लेने पहुंचे। इस दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और दुकानदारों से मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह अनुभव दुनिया भर में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आधुनिक प्रबंधन क्षमता का गौरव बढ़ाएगा।