- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से कार्यशाला आयोजित
- परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले मास्टर कोच सम्मानित
फर्रुखाबाद । नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने और परिवार नियोजन कार्यक्रमों में द चैलेंज इनिशिएटिव (टीसीआई)-पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई-इंडिया) संस्था पिछले करीब चार वर्षों से सहयोग प्रदान कर रही है। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रमों में हुई प्रगति और आंकड़ों में आये उल्लेखनीय सुधार पर चर्चा को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला (ग्रेजुएशन सेरेमनी) आयोजित हुई। कार्यशाला में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को लेकर भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने वाले मास्टर कोच को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनीन्द्र कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. दलवीर सिंह ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टीसीआई-पीएसआई इंडिया के अथक प्रयास से सिटी ग्रेजुएट हुई है। इस प्रगति को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि टीसीआई-पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से जहाँ शहरी क्षेत्रों में परिवार कल्याण की सेवाओं को और गुणवत्तापूर्ण बनाने में मदद मिली है वहीँ सेवाओं को अपनाने वालों की तादाद भी बढ़ी है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की समय-समय पर बैठक आयोजित करने में भी संस्था ने सराहनीय भूमिका निभाई है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग समेत डूडा और नगर पालिका ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया है। छाया नगरीय स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर संस्था द्वारा लोगों को प्रदान किया गया परामर्श भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में मददगार साबित हुआ। संस्था द्वारा आशा कार्यकर्ताओं का समय-समय पर किया गया क्षमतावर्धन भी इसमें सहायक रहा। कोविड के दौरान भी संस्था ने आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए लोगों तक परिवार नियोजन के साधनों की पहुँच को सुगम बनाने के उद्देश्य से साबुन, मास्क और सेनेटाइजर जैसे जरूरी वस्तुओं को प्रदान किया।
इस मौके पर पीएसआई इंडिया की सीनियर मैनेजर प्रोग्राम ईप्शा सिंह ने जनपद में संस्था के शहरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों से जुड़ने से लेकर अभी तक के अनुभवों को साझा करते हुए शुरूआती दौर की चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने सिलसिलेवार प्रति वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रमों के आंकड़ों में आये सुधार के आंकड़ों को भी साझा किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था को मिले सहयोग का भी उन्होंने जिक्र किया और विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम नौशाद अली ने किया।
कार्यशाला में डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.सी. माथुर, दीपक कटारिया, सीएमएस डॉ. कैलाश, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचन बाला ने भी टीसीआई-पीएसआई इंडिया के पिछले चार साल के कार्यों की सराहना करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारियों में राजीव पाठक, विनोद कुमार, रन विजय राणा, अनुज कुमार आदि पीएसआई इंडिया से उपस्थित रहे। कार्यशाला में चार मास्टर कोच राजीव पाठक यूएचसी, विनोद कुमार एफपीएलएमआईएस मैनेजर, डॉ. शोभा एमओआईसी रकाबगंज, कंचन बाला डीपीएम का सम्मान किया गया।