वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है भारत : मोदी



  • सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का पीएम ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में अच्छे नेताओं को विकसित करने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, हमें हर क्षेत्र में इस गति को बढ़ाने के लिए विश्व स्तर के नेताओं की आवश्यकता है। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इससे पहले पीएमओ की ओर से जारी जानकारी में बताया गया था कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे। 21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्मलेन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा, जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे। सम्मलेन में सहयोग और विचार नेतृत्व के एक इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा, जिससे युवा दर्शकों को प्रेरित करने के लिए विफलताओं और सफलताओं दोनों से सीखने की सुविधा मिलेगी।