सीतापुर। जस्ट एलाइन्स फॉर चिल्ड्रेन्स राइट एवं पेस संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के साथ रैली निकालकर हुई l इसके बाद आये हुए अथितियों विधायक आशा मौर्या, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पहला एवं पेस सचिव राजविंदर कौर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। पेस संस्था सचिव राजविंदर कौर ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया । मिशन शक्ति से आई रामपुर मथुरा थाने की महिला सिपाही राधा ने विशाखा गाइड लाइन के बारे में बताया । मुख्य अतिथि आशा मौर्या विधायक महमूदाबाद ने आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र महमूदाबाद में आने वाली सभी महिला ग्राम प्रधानों के लिए विकास कार्य हेतु पांच लाख रुपये अपनी विधायक निधि की घोषणा करती हूँ। विशिष्ट अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने महिलाओ को आत्मनिर्भर रहने हेतु जागरूक किया l पेस संस्था सचिव के द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला के द्वारा सीतापुर में संस्था के द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को मिलने वाली समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
इसके उपरांत बच्चों के द्वारा बाल विवाह पर केंद्रित नाटक व अन्य महिलाओ पर केंद्रित गानों पर नाटक कर की सुंदर प्रस्तुति दी गई । लंदन मे इंडिया का बोलबाला हो सॉन्ग पर बच्चों द्वारा नृत्य करके मनमोहक प्रस्तुति दी गईl बाल विवाह मुक्त करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बीना पांडेय द्वारा किया गया।
अंत में कार्यक्रम का समापन संस्था की सचिव राजविंदर कौर के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि सभी के सहयोग से सीतापुर जिले को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी तथा बाल एवं यौनशोषण से मुक्त बनाना है। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पेस सीतापुर से उर्मिला, रहमत अली,संगीता सिंह, आराधना, सुधा सुरेश कुमार व अमरीश कुमार लखनऊ हेड क्वार्टर से सिधौली पेस संस्था से हरिओम, शैलजाकांत, हरीश, अंकित, राजाराम, तनूजा, आकांक्षा व समस्त टीम उपस्थित रही ।