शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर चर्चा



  • विभागीय समन्वय से शहरी मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएंगे
  • पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित हुई बैठक

फर्रुखाबाद । नगरीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श को लेकर गुरुवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर  में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) के सहयोग से आयोजित बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा, आईसीडीएस, डूडा, नगर पालिका विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।       

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. सर्वेश यादव  ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए जरूरी है कि सभी विभाग मिलकर एक साथ कार्ययोजना तैयार करें और उस पर अमल करें। बैठक में सभी विभागों ने मिलकर सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर चर्चा की एवं माइक्रोपालन तैयार कर सभी विभागों की सहभागिता  सुनिश्चित करने पर बल दिया। डॉ. सर्वेश यादव ने शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (यूएचएनडी) की सेवाओं को और मजबूत बनाने पर बल दिया। आईसीडीएस ने यूएचएनडी में जरूरी सभी उपकरणो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर सहमति प्रदान की । डूडा ने सभी महिला समूहो की सूची प्रदान कर दी है ताकि यूएचएनडी के दौरान बस्तियो मे सत्र आयोजित करने मे एएनएम को स्थान मिल सके । नगर निगम की ओर से मीटिंग मे भाग ले रहे  नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शहर की बस्तियों मे सफाई और छिड़काव के लिए सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) प्रभारियो को आश्वस्त कराया है कि वह इस पर निगरानी रखेगे और संपर्क नमबर भी दिया ताकि ऐसी स्थिति में उन्हे फोन किया जा सके ।

बैठक में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं  टीकाकरण जैसी सेवाओ पर विस्तृत चर्चा हुई । विभाग इसमें क्या सहयोग प्रदान कर सकते हैं पर योजना बनाई गई । बैठक मे डॉ. राणा प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे महिला और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।

बैठक मे सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. आर. सी. माथुर,  डीपीएम कचनबाला, रणविजय सिंह , विनोद कुमार, चन्दन यादव, अतुल कुमार,  एआरओ सभी यू पी एच सी डॉक्टर और स्टाफ तथा पीएसआई इंडिया  से नौशाद अली  और अनुज कुमार उपस्थित रहे।