गोण्डा : गेहूं खरीद की स्थिति देखने पहुंचीं डीएम



गोण्डा - अब किसानों को गेहूं बेचने के लिए क्रय केंद्रों की जरूरत नहीं। प्रशासन ने मोबाइल पर्चेज प्रणाली लागू की है, जिसके तहत गेहूं की खरीद किसानों के घर जाकर की जा रही है। सत्यापन-मुक्त इस प्रक्रिया में खरीदे गए गेहूं का भुगतान 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है। गोंडा जिले में अब तक 57,132 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें 60% मोबाइल प्रणाली से हुई है। कुल 113 केंद्र स्थापित होने के बावजूद किसानों की निर्भरता अब उन पर घट रही है।

इस बारे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसे पारदर्शी और समय बचाने वाला कदम बताया। गेहूं खरीद का यह अभियान 15 जून 2025 तक चलेगा।