नई दिल्ली(डेस्क) - ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ''The National Order of the Southern Cross'' प्रदान किया गया। ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने पीएम को यह सम्मान सौंपा। विदेशी हस्तियों को दिया जाने वाला ब्राज़ील का यह सर्वोच्च सम्मान है।
यह अवार्ड मित्रता और सम्मान के प्रतीक के रूप में प्रदान किया जाता है। इस अवार्ड की स्थापना 1822 में सम्राट पेड्रो प्रथम ने ब्राज़ील की आज़ादी के उपलक्ष्य में की थी। 1932 में इस सम्मान को तत्कालीन राष्ट्रपति गेतुलियो वर्गास ने फिर से स्थापित किया।
बात दें कि प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 26 देशों के शीर्ष अवार्ड मिल चुके हैं।