लखनऊ - उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, ये विस्फोट लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में मौजूद पटाखा फैक्ट्री में हुआ, 6 लोगों की मौत के साथ-साथ कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। मलबे में कई लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं सीएम योगी ने लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है । मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए है।