जब भी जाओ बाजार, कोरोना से जंग को रहो तैयार



- जंग के प्रमुख हथियार बने मास्क व साबुन-पानी, दूसरे से दो गज की दूरी
- दुकानदार भी बरत रहे सावधानी- दुकान के बाहर रखा साबुन-पानी
- व्यापार मंडल भी दुकानदारों व ग्राहकों को जागरूक करने में जुटा

लखनऊ, 13 मई-2020 - कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से अभी यह जंग जारी रहने वाली है, इसलिए हर कदम पर सजगता ही हमारी रक्षा का सबसे बड़ा हथियार है । इस जंग के साथ ही धीरे-धीरे बाजार और कार्यालय खुलने शुरू हो गए हैं । हमें रोजमर्रा के सामानों, व्यापार, पढाई-लिखाई और रोजी-रोजगार के लिए बाहर निकलना ही पड़ेगा । ऐसे में बाहर निकलने पर हमें कोरोना को हराने वाले सारे सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी होगा । संक्रमण से बचना है तो एक दूसरे से दो गज की दूरी से ही मिलें, मास्क जरूर लगाएं और कुछ भी छुएं तो साबुन-पानी या सेनेटाइजर से हाथ साफ़ करें ।

​परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी का कहना है – “इस समय देश एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है जो कि अदृश्य व अनजाना है । ऐसे में उससे सुरक्षित रहना है तो जरूरी सावधानी को बरतना ही होगा । इस बारे में बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो सार्वजानिक स्थलों पर एक दूसरे से दो गज यानि छह फुट की दूरी बनाकर रखें क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से आप भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं । इसके लिए जरूरी है कि किसी भी स्थल पर भीड़भाड़ से बचना होगा । खरीदारी के वक्त भी इसका पालन करना होगा ।”

जब भी बाहर जाएँ-घर में खुशियाँ ही लेकर आएं -  
​लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव और आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय का कहना है कि हमारे संगठन कोरोना के इस जंग में पूरी तरह से प्रशासन, व्यापारियों और ग्राहकों के साथ खड़े हैं । हम लोग दुकानदारों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करने में जुटे हैं । जिन दुकानों को खुलने की अनुमति मिली है, वहां पर जाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना के चलते इन बदली हुई परिस्थितियों में खुद के साथ ही ग्राहकों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए दुकान पर हमेशा मास्क लगायें, ग्राहकों से उचित दूरी बनाकर ही लेन-देन करें, दुकान पर हैण्ड सेनेटाइजर या साबुन-पानी की व्यवस्था रखें । यही छोटी-छोटी सावधानी बरतकर ही संक्रमण से बचेंगे और घर में खुशियों के साथ प्रवेश करेंगे न कि संक्रमण के साथ ।  

दुकानदारों व ग्राहकों के लिए किया साबुन-पानी का इंतजाम :
​गणेश मार्केट-इंदिरानगर के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष विशाल चौरसिया का कहना है कि मार्केट के एक किनारे दुकानदारों और ग्राहकों के लिए साबुन-पानी का इंतजाम करा दिया गया है ताकि लोग दुकान में जाने से पहले अपना हाथ अच्छे से धुल सकें । इसके अलावा दुकानदार भी हर वक्त मास्क लगा रहे हैं और ग्राहकों को भी बता रहे हैं मास्क/गमछा/ रुमाल या स्कार्फ से नाक-मुंह ढककर ही खरीददारी के लिए आएं ताकि खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें । इसके अलावा दुकानों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है ।

काउंटर के बाहर बाँध रखी है रस्सी :
​डंडइया (अलीगंज) बाजार में कुछ राशन दुकानदारों ने काउन्टर से उचित दूरी पर रस्सी बाँध रखी है, उस रस्सी के बाहर से ही खरीद-फरोख्त कर सकते हैं । इसके अलावा उचित दूरी पर गोले भी बने हैं, निश्चित गोले में खड़े होकर ही खरीदारी करनी है ताकि एक दूसरे से दूरी के मानक का पालन हो सके ।

हम भी हैं तैयार :
​गोमतीनगर की जया तिवारी का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से हमेशा के लिए घरों में तो नहीं बैठा जा सकता है । आज नहीं तो कल जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ेगा । ऐसे में वायरस को मात देने में सक्षम मास्क को अपनाना ही पड़ेगा, एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी के अनुशासन का पालन करना पड़ेगा और हाथों की सफाई को लेकर जागरूक रहना पड़ेगा, जिसके लिए हम ही नहीं हमारा पूरा परिवार तैयार है । हमारे बच्चे भी कहते हैं- “हम सब ने ठाना है - कोरोना को हराना है ।”

खांसी-जुकाम-बुखार है तो न जाएँ बाजार :
​ख़ुशी फाउंडेशन द्वारा लाक डाउन के दौरान जारी हेल्पलाइन के जरिये भी लोगों से अपील की जा रही है कि यदि खांसी-जुकाम या बुखार है तो बाहर जाने से बचें क्योंकि इससे अपने साथ दूसरों को भी खतरा अधिक है । फाउन्डेशन की ज्योति द्विवेदी का कहना है कि इस वक्त सजगता के साथ सावधानी बरतने में ही सभी की भलाई है ।