- खाने के पैकेट और पानी की बोतलें बांटीं
- नंगे पैर चल रहे लोगों को पहनाये चप्पल
लखनऊ, 19 मई-2020 - कोरोना के चलते पूरे देश में किये गए लाक डाउन और रोजी-रोजगार ठप होने से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद को रेजिडेंट्स ऑफ़ सेक्टर-6 इंदिरानगर के लोगों ने हाथ बढ़ाया है । पैदल या ट्रकों में सवार होकर घरों को जा रहे लोगों को खाना खिलाने और पानी की बोतलें देने के साथ ही अगर कोई नंगे पाँव है तो उसके पैरों में चप्पल पहनाने का भी काम पूरे मनोयोग से करने में यहाँ के लोग जुटे हैं । यही नहीं इन लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और कोल्ड ड्रिंक भी प्रदान किये जा रहे हैं ।
उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब वैभव मिश्र के निर्देशन में रेजिडेंट्स ऑफ़ सेक्टर-6 इंदिरानगर द्वारा अवध शिल्प ग्राम चौराहे पर करीब 270 खाने के पैकेट वितरित किये गए । इसके अलावा कमता चौराहे, आईआईएम रोड, टेढ़ी पुलिया चौराहे, शहीद पथ और अर्जुनगंज चौराहे पर दो दिन के भीतर करीब 780 खाने के पैकेट और पानी की बोतलें बांटीं गयीं । इस पुनीत काम में इंदिरानगर के गुलशन समी, संजय सक्सेना, अम्बुज सिंह, मुकेश उपाध्याय, प्रवीन अरोरा, दीपक श्रीवास्तव, अरविन्द चन्द्र, रेशमा समी और अक्षय पींगे का पूरा-पूरा सहयोग रहा ।