मदद को बढ़े हाथ - आंगनवाड़ी कार्यकताओं के लिये डीपीओ को सौंपे गए मास्क



लखनऊ, 20 मई 2020 - कोविड -19 के संक्रमण के दौरान सरकार के साथ अनेक निजी संगठन भी सहयोग कर रहे हैं | इस क्रम में आज माइक्रोफ़ाइनेन्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर(उपमा) प्रदेश द्वारा जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 1000 मास्क जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे को उनके कार्यालय में  दिए गए |
इस अवसर में एसोसिएशन के प्रमुख सुधीर सिन्हा ने कहा – कोरोना संक्रमण के दौरान समाज के सभी जिम्मेदार लोगों का यह कर्त्तव्य बनता है सरकार की हर तरह से मदद करें | आज  ऐसे समय में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं जहाँ महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल में अहम् भूमिका निभाती हैं वहीँ आज कोरोना संक्रमण  के दौरान भी वह अहम भूमिका निभा रही हैं |
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने कहा – आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा निगरानी समिति के सदस्य के रूप में शासन प्रशासन का सक्रिय सहयोग करते हुए राष्ट्र धर्म का भी पालन किया जा रहा है | इस जोखिम  भरे कर्मपथ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए उपमा संस्था से अनुरोध किया गया था जिसके क्रम में संस्था द्वारा यह सहयोग प्रदान किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा |

सावधानी बरतें :
-    घर से बाहर निकलें तो मास्क/गमछा/रुमाल/स्कार्फ से मुंह-नाक ढककर रखें
-    एक दूसरे से दो गज दूर से ही मिलें
-    मुंह, नाक व आँख को छूने से बचें
-    साबुन-पानी से हाथ अच्छी तरह से धुलें
-    साबुन-पानी न मिलने पर ही सेनेटाइजर से हाथ साफ़ करें