- डीटीओ की उपस्थिति में शुरू हुई यह नई सेवा
लखनऊ, 4 जून 2020 - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम से वृहस्पतिवार को डाक विभाग के सहयोग से टीबी के सैंपल ट्रांसपोर्टेशन का काम जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. बीके सिंह की उपस्थिति में शुरू हुआ | यह सुविधा अभी तक केवल शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध थी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज से इसकी शुरुआत हो गयी | डॉ. बीके सिंह ने बताया - देश से क्षय रोग को ख़त्म करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जिले में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं | मार्च में भारतीय डाक विभाग और राज्य क्षय रोग विभाग द्वारा करार हुआ था कि टीबी के मरीजों का सैंपल लैब तक पहुँचाने का काम डाकिये करेंगे |
डॉ. बीके सिंह ने बताया - राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 1 मई से डाकियों के सहयोग से टीबी के रोगियों के सैम्पल कलेक्शन की योजना थी जो कि लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रही थी | डीटीओ ने बताया भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार, डाक विभाग के अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के साथ हुयी संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के बाद, सीएमओ के निर्देशन व सुपरविजन में टीबी रोगियों का सैंपल ट्रांसपोर्टेशन डाक विभाग के द्वारा आधुनिक लैब तक किया जा रहा है | जनपद में कुल 53 केंद्रों पर कलेक्शन प्वाइंट बनाए गए हैं जिनके सैंपल निकटतम आधुनिक प्रयोगशाला तक पहुंचाए जाएंगे |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया - राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके इसके लिए जिले में वरिष्ठ प्रयोगशाला क्षयरोग पर्यवेक्षक लोकेश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम के सीनियर टीबी लैब सुपरवाईजर (एसटीएलएस) , लैब टेक्नीशियन(एलटी) और डाक विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त रूप से एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जा रहा है | इसके माध्यम से निगरानी की जा रही है | इसकी समीक्षा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिलशाद हुसैन द्वारा करते हुए प्रतिदिन उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है |