लखनऊ 28 अगस्त 2020 - वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन द्वारा वित्तीय सहयता प्राप्त एवं आई० पी० ई० सी० के० डी० ग्लोबल द्वारा क्रियान्वित जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको एवं शिक्षक प्रशिक्षकों का डिजिटल पेडागोजी एवं K-YAAN device हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रथम चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषा ,गणित एवं विज्ञान विषयों की कठिन अवधारणाओं का डिजिटल माध्यम की सहायता से सरलीकरण ,विद्यार्थियों का डिजिटल तकनीक से परिचय एवं उनकी स्वयं से सीखने एवं खोज की प्रवृत्ति को विकसित करना और मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को डिजिटल तकनीकी की सहायता से प्राप्त करना है ।
यह ऑनलाइन प्रशिक्षण जिज्ञासा कार्यक्रम की राज्य समन्वयिका डा. हिमानी सिंह के नेतृत्त्व में राष्ट्रिय स्तर की प्रशिक्षक टीम द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र प्रसाद, श्री सतीश त्रिपाठी, श्रीमती नीलम सिंह, श्री राम नारायण यादव आदि खण्ड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश त्रिपाठी जी आदि जुड़े रहे। प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे एस.आर.जी. प्रीति सिंह, क्षमा सिंह एवं सीमा द्वीवेदी जी ने इस प्रशिक्षण को आज के इस डिजिटल युग में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक और उपयोगी बताया, उनके अनुसार यह जिज्ञासा कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित करने वाली योजना है। इस कार्यक्रम में लखनऊ जिज्ञासा टीम से गरिमा सिंह,शिवानी पाण्डेय, अलवीना जाफ़री, आनंद मोहन त्रिपाठी, छत्रसाल सिंह, सरिता सिंह, शान्तनु त्रिवेदी भी मौजूद रहे।