ब्लाक पर 18 से 22 अप्रैल के मध्य आयोजित होंगे स्वास्थ्य मेले



  • विकास भवन में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लॉक पर 18 से 22 अप्रैल के मध्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा | इस बारे में मंगलवार को  मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार की अध्यक्षता  में विकास भवन सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई  |

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग और आयुष्मान भारत - साचीस की सहभागिता होगी | इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा |

इसके अलावा विभिन्न बैंक भी अपने स्टाल लगाएंगे जिसके माध्यम से वह लोगों के खाते खोलेंगे | मेले में लोगों के आधार कार्ड बनाने की भी व्यवस्था होगी | मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे एवं संबंधित विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी | मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ स्वास्थ्य मेले में सहभागिता दिखाएँ |  
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से मेले का प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में आयें और लाभान्वित हों |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया –  18 अप्रैल को बक्शी का तालाब, 19 अप्रैल को मलिहाबाद और काकोरी, 20 अप्रैल को माल और गोसाईंगंज, 21 अप्रैल को सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज व 22 अप्रैल को चिनहट ब्लॉक में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया –स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग, कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी जाएंगी | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया जाएगा | इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया –स्वास्थ्य मेले में रोगों की जांच के लिए  स्क्रीनिंग, परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा उपलब्ध  रहेगी |

इस मौके पर सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी,  सूचना विभाग की उपनिदेशक मधु तांबे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा,  विभागों के प्रतिनिधि और सभी ग्रामीण सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे |