माल और गोसाईंगंज सीएचसी पर आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन



लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोसाईंगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी ) और माल सीएचसी पर बुधवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया । गोसाईंगंज  सीएचसी पर मेले का उद्घाटन  संयुक्त रूप से विधायक अमरेश कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने तथा   सीएचसी माल पर ब्लॉक प्रमुख राम कुमार राही, विधायक प्रतिनिधि  विकास किशोर और ग्राम प्रधान माल आशुतोष चौरसिया ने  किया।

विधायक ने कहा – इस मेले में बच्चों किशोर किशोरियों गर्भवती, वृद्धजनों, किसानों आदि सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी व सेवाएं संबंधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर दी जा रही हैं | जैसे गर्भवती के लिए प्रधानमंत्री  मातृ वंदना योजना और किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | इन योजनाओं के बारे में बताया तो जा ही रहा है जो इसका लाभ लेना चाह रहे हैं उनका इस योजना में पंजीकरण भी किया जा रहा है | यह मेला इस क्षेत्र के लोगों के लिए सुनहरा मौका है वह इसका लाभ उठायें | इस मेले के माध्यम से एक ही छत के नीचे कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा – सोमवार से शुरू हुए आयुष्मान भारत ब्लॉक  स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य व अन्य सरकरी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं  | सरकार की यही मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ घर के समीप व निःशुल्क मिले |

अभी तक  जनपद के 5  ब्लॉक में मेलों का आयोजन किया जा चुका है | गुरुवार (21 अप्रैल) को सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज सीएचसी व शुक्रवार (22 अप्रैल ) को चिनहट सीएचसी  में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा | जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि गोसाईंगंज सीएचसी में आयोजित आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में कुल 601 लोगों ने  सेवाओं का लाभ लिया | कुल 99 लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाया, 207 पैथोलोजी जाँचें हुईं और 9 आयुष्मान कार्ड बने |    

माल सीएचसी पर  कुल 1386 लोगों ने  सेवाओं का लाभ लिया | कुल 46 लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाया, 336 पैथोलोजी जाँचें हुईं और 10 आयुष्मान कार्ड बने | स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दस्तक एवं संचारी,  गैर संचारी रोग, टेलीपैथिक मेडिकेशन,  टीबी, कुष्ठ रोग,  कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी गईं  | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया गया | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |  

सूचना विभाग द्वारा आयोजित किये गए जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया | वात्सल्य एनजीओ के द्वारा बच्चों का डांस और कविता का कार्यक्रम हुआ | आईसीडीएस के द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम हुआ |

स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष( यूनानी, होम्योपैथ,आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस  और श्रम विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग  भी स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी तो दी ही रहे हैं साथ ही  जो लोग लाभ लेने के इच्छुक हैं उन्हें लाभ भी दे रहे हैं  |

सीएचसी गोसाईंगंज में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रवि पांडे, सीएचसी गोसाईंगंज के चिकित्साधीक्षक डा. सत्येन्द्र कुमार,  विकास खंड अधिकारी संजीव गुप्ता, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) विष्णु प्रताप, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा,  सीएचसी के सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  व स्टाफ,  बीपीएम यूनिट, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |

सीएचसी माल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा. अरुण चौधरी,  सीएचसी के सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  व स्टाफ, बीपीएम यूनिट, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |