प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में समुद्री और विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, कुल निवेश 60,000 करोड़ रुपये से अधिक



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए गुजरात जाएंगे। वह भावनगर में 34 हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री एक जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोपहर में, वह एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से सात हजार आठ सौ 70 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह इंदिरा डॉक पर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में एक नए कंटेनर टर्मिनल, पारादीप बंदरगाह पर एक नए कंटेनर बर्थ, कार्गो हैंडलिंग सुविधाओं और टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल तथा कामराजर बंदरगाह, एन्नोर में अग्निशमन सुविधाओं और आधुनिक सड़क संपर्क की आधारशिला भी रखेंगे। वह चेन्नई बंदरगाह पर तटीय संरक्षण कार्यों, कार निकोबार द्वीप पर समुद्री दीवार निर्माण, दीनदयाल बंदरगाह, कांडला में एक बहुउद्देश्यीय कार्गो बर्थ और ग्रीन बायो-मेथनॉल संयंत्र और पटना तथा वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

समग्र और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने वाली 26 हजार 354 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र और राज्य सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।