कोविड संक्रमण से बचने के लिए प्रीकाशन डोज अवश्‍य लगवाएं – सीएमओ



  • जिले में शुरु हुआ वयस्‍कों के लिए मुफ्त प्रीकाशन डोज का अभियान
  • आगामी 75 दिनों तक सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर लगेगी प्रीकाशन डोज

संतकबीरनगर - कोविड संक्रमण से बचने के लिए चलाए जा रहे वैक्‍सीनेशन अभियान के अन्‍तर्गत 18 साल से उपर की आयु के लोगों के प्रीकाशन डोज का शुभारंभ शुक्रवार को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद में किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिरुद्ध सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि आनन्‍द त्रिपाठी ने संयुक्‍त रुप से इस अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा‍ अधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए प्रीकाशन डोज आवश्‍यक है। इसलिए सभी लोग जिन्‍होने कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवा ली है तथा इसके छ: महीने पूरे हो गए हैं वह प्रीकाशन डोज लगवा सकते हैं। उन्‍होने बताया कि यह अभियान आगामी 75 दिनों तक सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर चलेगा ।

इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा, एसीएमओ वेक्‍टर बार्न डिजीज डॉ वीपी पाण्‍डेय , सांसद प्रतिनिधि आनन्‍द त्रिपाठी, जिला वैक्‍सीन मैनेजर ईविन यूएनडीपी सुशील कुमार मौर्या, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ राधेश्‍याम यादव, बीपीएम अ‍भय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्‍द्र त्रिपाठी, एएनएम इथिलेश यादव, प्रियंका, फार्मासिस्‍ट सत्‍यव्रत तिवारी, दिनेश कुमार, एलटी अरविन्‍द मिश्रा, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर पी मौर्या के साथ ही साथ अन्‍य लोग मौजूद रहे।

कौन लगवा सकता है बूस्‍टर डोज : बूस्‍टर डोज 18 साल की आयु के उपर के वह सभी लोग लगवा सकते हैं जिनको कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लग गयी है और छ: महीने पूरे हो गए हैं। पहले यह टीका केवल सरकारी क‍र्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल के उपर की आयु के लोगों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्‍यक्तियों को ही सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर मुफ्त में लगाया जा रहा था।