नई दिल्ली : रेल मंत्री ने किया IREE-2025 का उद्घाटन



नई दिल्ली - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में तीन दिवसीय 16वें अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE) का उद्घाटन कर दिया है ।  यह एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे और परिवहन प्रदर्शनी है। ये प्रदर्शनी 40 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है और इसमें 450 से अधिक प्रदर्शक और 20 हजार से अधिक व्यावसायिक आगंतुक  भाग ले रहे हैं।  इस प्रदर्शनी में भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे, उन्नत प्रौद्योगिकियों और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों को प्रदर्शित किया गया है जो कि गतिशीलता के भविष्य को पुनः परिभाषित कर रही है।
  
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में कई उपकरणों का उत्पादन कर रहा है जिनका हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में निर्यात किया गया। इसके अलावा रेलवे में दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश की योजना है जो कि रेलवे के विकास की गति को बनाए रखने के लिए जरूरी है।