हिमाचल प्रदेश - डाक विभाग द्वारा नारी कैंसर सुरक्षा पर 15 से 18 अक्तूबर तक विशेष अभियान



कांगड़ा(हिमाचल प्रदेश) - नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु भारतीय डाक विभाग 15 से 18 अक्तूबर 2025 तक नारी सुरक्षा कैंसर कवर का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

रविन्द्र कुमार शर्मा, अधीक्षक डाकघर धर्मशाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत केवल महिला ग्राहकों के लिए रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कोरपोरेट लिमिटेड द्वारा संचालित नारी सुरक्षा कैंसर कवर योजना का प्रचार किया जा रहा है। यह एक सरल और किफायती फिक्स्ड बेनिफिट स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत आईआरडीएआई  द्वारा परिभाषित कैंसर के बीमा के लिये 18 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए  मात्र 449 रुपये  वार्षिक प्रीमियम तथा 46 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए 670 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर एक लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध है। 

उन्होने बताया कि यह योजना केवल महिलाओं के लिए है तथा इस योजना में असीमित टेली-कंसल्टेशन, वार्षिक स्वास्थ्य जोेखिम आँकलन, पीसीओडी/पीसीओएस ई-कंसल्टेशन, हेल्थ कोच और ऑनलाइन फिटनेस सेशन्स जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं। इसके साथ साथ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, विशेष रूप से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षा कवच प्रदान करना है। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि वह नजदीकी डाकघर से इस सेवा का लाभ उठायें।