भारतीय सेना ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए 130 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर



नई दिल्ली - भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री ई-ड्राइव पहल के अनुरूप स्वच्छ और हरित पर्यावरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए 113 इलेक्ट्रिक बसों के साथ 43 फास्ट चार्जर भी शामिल किए हैं। 

सेना ने इस संबंध में एक निजी कंपनी के साथ 130 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। सेना ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से तीनों सेनाओं में प्रौद्योगिकी के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इनकी तैनाती से जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी और हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा।