नई दिल्ली - छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में लोग अपने घर लौट रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ में कई गुना वृद्धि हुई है। इस मौके पर भारत सरकार और भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवा में पूरी तरह जुटे हुए हैं। त्यौहारों के दौरान अब तक 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 12 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारी चौबीसों घंटे समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। विशेष ट्रेनों के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की है। इसके अलावा, त्यौहारों के दौरान रेलवे ने अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए हैं और पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ यात्री प्रबंधन को भी सुव्यवस्थित किया गया है, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर मिल सके।
छठ पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे चला रही है 4800 स्पेशल ट्रेन : दीपावली के बाद अब छठ पर्व को लेकर रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले साल उत्तर रेलवे ने 3800 स्पेशल ट्रेने चलायी थी। इस बार 4800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन 40 स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।