बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार संपन्न, 6 नवम्बर को होगी वोटिंग



पटना / नई दिल्ली(डेस्क) - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में 1 हजार 314 प्रत्‍याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

इस चरण में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिलों में मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन, राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए और महागठबंधन के स्टार प्रचारकों तथा वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छो़ड़ी।

निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। पहली बार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की कड़ी निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हिंसा की किसी भी घटना से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त संख्‍या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

मतदान के दूसरे चरण में, 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पूरे राज्य में 7 करोड़ 43 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 90 हजार 712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।