जयपुर - चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कल से शुरू हुए इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों, जिला अस्पतालों, मातृ और शिशु कल्याण केंद्रों, उप जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में भवन और साफ-सफाई की स्थिति, मानव संसाधन की उपलब्धता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, ओपीडी, आईपीडी में मरीजों की संख्या की जानकारी ली जा रही है साथ ही निःशुल्क दवा तथा जांच योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया जा रहा है।