पीएम मोदी ने भूटान में पुनत्सांगछू-II हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भूटान आधिकारिक दौरे के दौरान पुनत्सांगछू-II हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी उनके साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने X पर भूटान के राजा के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा, "विकास को बढ़ावा देना, मित्रता को गहरा करना और स्थिरता को आगे बढ़ाना! ऊर्जा सहयोग भारत-भूटान साझेदारी का एक मुख्य स्तंभ है। आज हमने पुनत्सांगछू-II हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह हमारे देशों के बीच स्थायी मित्रता का प्रतीक है।" 

आपको बता दें कि यह परियोजना भारत और भूटान के बीच ऊर्जा सहयोग और सतत विकास की पहल को उजागर करती है, और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करती है।