लखनऊ, 9 सितम्बर 2020 - बुधवार को पोषण अभियान के तीसरे दिन वजन दिवस का आयोजन किया गया | जिसके तहत बच्चों का वजन और लंबाई लेकर अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों की पहचान की गयी | यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने दी | उन्होंने बताया- ऐसे बच्चों की माताओं और परिवार के सदस्यों को बताया गया कि वह अपने घर और उसके आस-पास सब्जियों और मौसमी फलों की सब्जियां लगायें ताकि बच्चा व परिवार के सदस्य इनका सेवन करें जो कि पौष्टिकता से भरपूर हैं | साथ ही उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया कि अगर परिवार के लिए संभव है तो वह गाय भी पाल सकते हैं जिसके पालन पोषण के लिए सरकार उन्हें 900 रूपये प्रतिमाह देगी | पशुपालन विभाग इसमें उनका सहयोग करेगा |
मलिहाबाद ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी निरुपमा ने बताया- सोमवार को पोषण अभियान का शुभारम्भ हुआ | मंगलवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जहाँ खाली जगह उपलब्ध है वहां पर पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया जिसमें मौसमी फलों और सब्जियों जैसे टमाटर, गाजर, मूली, सहजन आदि के पौधे रोपे गए | साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा समुदाय में लोगों को अपने घरों में और उसके आस-पास पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया | निरुपमा ने बताया- होर्टीकल्चर विभाग उन्हें पौधे उपलब्ध कराएगा |
निरुपमा बताती हैं – इस पूरे सप्ताह अलग अलग दिन अलग गतिविधियां आयोजित की जाएँगी | बुधवार और शनिवार को ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) आयोजित होता है इसलिए शनिवार 12 सितम्बर को भी वजन दिवस का आयोजन कर बच्चों का वजन और लम्बाई नापी जाएगी | गुरूवार यानी 10 सितम्बर को वाश डे का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत लाभार्थियों के घर जाकर परिवार के सदस्यों के साथ सफाई के महत्व पर चर्चा की जाएगी और हाथ धोने की प्रक्रिया को “सुमन-के” के विभिन्न चरणों के साथ प्रदर्शित किया जायेगा | साथ ही ब्लाक स्तरीय कन्वेर्जेंस विभाग के सदस्यों का पोषण दिवस पर उन्मुखीकरण किया जायेगा |
शुक्रवार अर्थात 13 सितम्बर ई पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा | जिसके तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों /ग्राम पंचायत के सदस्यों का पोषण विषय पर उन्मुखीकरण किया जायेगा |