- जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
हरदोई - जिला महिला चिकित्सालय सहित जनपद के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 183 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । जिला महिला अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने किया | उन्होंने ने कहा कि खुशहाल परिवार नियोजन का मुख्य उद्देश्य नवदंपति को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की जानकारी देना, बेहतर मातृ और शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है | सरकार ने बास्केट ऑफ चॉइस में कॉपर-टी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोली माला-एन, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और निरोध रखा है | लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुरूप अस्थायी साधन अपना सकते है |
उन्हें इस बात से भी अवगत कराना कि शादी के दो साल बाद पहला बच्चा और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना बहुत जरूरी है | हमें छोटा परिवार –सुखी परिवार की अवधारणा को घर घर तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति जागरूक हों |
इससे माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होगा | माँ बच्चे का लालन पोषण भी अच्छे तरह से कर पाएगी साथ ही अपना और अपने परिवार का भी ध्यान रख पाएगी | स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुषों को भी परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें | परिवार को सीमित रखना केवल पुरुष की जिम्मेदारी नहीं है | परिवार पूरा होने के बाद में महिला या पुरुष स्थायी साधन अर्थात नसबंदी अपना सकते हैं | नसबंदी करवाने पर महिला लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जो खाते में सीधे भेजी जाती है |
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया - बुधवार को 80 महिलाओं ने प्रसव पश्चात आईयूसीडी और 12 महिलाओं ने आईयूसीडी लगवाई | इसके अलावा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा 115 महिलाओं ने अपनाया | 176 गर्भनिरोधक गोली छाया, माला एन के 152 पैकेट्स और कुल 3501 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया | इस मौके पर परिवार सेवा संस्थान ने भी परिवार नियोजन साधनों का स्टॉल लगाया |
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धीरेन्द्र सिंह, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर किन्दरलाल और परिवार कल्याण परामर्शदाता गरिमा शुक्ला और स्वयंसेवी संस्था सांझा प्रयास से रागिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहीं |