परिवार नियोजन की सेवाओं पर दी गयी जानकारी



हरदोई - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में  संस्था पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से प्रसव उपरांत एवं गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय  में होल साइट ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डा. विनीता चतुर्वेदी ने की |

डा. विनीता ने कहा कि विवाह के बाद दो साल तक बच्चा न करने और दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने के संदेश देते हुए लाभार्थी को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाने के लिए प्रेरित करना है | परिवार नियोजन के लाभार्थियों की काउंसलिंग करते समय उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें परिवार नियोजन के साधन को चुनने में सहयोग किया जाए |

हरदोई मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर भावना ने कहा कि  बास्केट ऑफ चॉइस में आईयूसीडी(कॉपर टी), त्रैमासिक गर्भनिरोध इंजेक्शन अंतरा, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम की सुविधा उपलब्ध है | लाभार्थी को सभी अस्थायी  साधनों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उपयुक्त साधन चुनने में  सहयोग करें | लाभार्थी पर  किसी साधन को चुनने का दबाव न डालें | इसलिए सरकार ने बास्केट ऑफ चॉइस की सुविधा प्रदान की है |

जिला क्वालिटी कन्सलटेंट डा दिलीप जायसवाल द्वारा क्वालिटी से सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा गया कि लाभार्थी को गुणवत्ता परक परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएं  एवं समुचित तरीके से  बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाए |

इस मौके पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  डा. अखिलेश बाजपेई, पी एस आई इंडिया(PSI India) से धर्मेन्द्र सिंह, गणेश शुक्ला, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर आसित श्रीवास्तव , एफपीएलएमआईएस मैनेजर किंदर लाल एवं यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |