लापरवाही पड़ सकती है भारी : जागरूक बनें - कोरोना से बचें



लखनऊ,  6 अक्टूबर 2020 -  देश में अब अनलॉक की प्रक्रिया चल  रही है, लॉकडाउन के दौरान ठ़प गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है |  इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बारे में  जरूरी सलाह जारी कर रहा है ताकि लोग जागरूक हों और कोविड के प्रसार को रोका जा सके | जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक हम कुछ सावधानियों को अपनाकर कोरोना से बच सकते हैं और इसके प्रसार को रोक सकते हैं |

अब बाज़ार, पार्क, सार्वजनिक स्थल सहित सभी खुल गए हैं |  इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना खत्म हो गया है और हम बेफिक्र हो जाएँ | लोग अब बेधड़क  होकर घूम रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं लेकिन यह खतरनाक साबित हो सकता है | छोटी सभाओं तक को लेकर विश्व स्वास्थय संगठन ने दिशा निर्देश जारी किये हैं | यह निर्देश सभा आयोजित करने वाले व सभा में शामिल होने वाले दोनों के लिए हैं |

सभा आयोजित करने वालों के लिए : आयोजकों को कोविड-19 से बचाव के सभी प्रोटोकॉल  का ध्यान रखते हुए आयोजन स्थल पर मास्क और 70 फीसदी अल्कोहलयुक्त सेनिटाइजर या साबुन और पानी का इंतजाम रखना चाहिए | लोगों के बीच दो  गज की  दूरी को ध्यान में रखते हुए पदचिन्हों को बनाना चाहिए ताकि लोग उन पर ही खड़े हों | इसके अतिरिक्त ढक्कनयुक्त डस्टबिन और टिश्यू पेपर  की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए | कुर्सी मेजों को सेनिटाइज किया जाना चाहिए |

सभा में शामिल होने वालों के लिए : सभा में जो लोग शामिल हो रहे हैं उन्हें भी कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल  को ध्यान में रखना चाहिए | वह यह न भूलें कि जिनसे वह मिल रहे हैं वह उनके दोस्त या रिश्तेदार हैं तो उन्हें कोरोना नहीं होगा | यह किसी को भी हो सकता है | इसलिए मास्क अवश्य लगायें | गले मिलने, हाथ मिलाने से बचें | दो  गज की  दूरी का अवश्य पालन करें | अपने हाथों को बार-बार सेनिटाइज करते रहें | यदि खांसी /जुकाम/बुखार से पीड़ित हैं तो किसी भी आयोजन में शामिल होने से बचें | छींकते समय मुड़ी हुयी कोहनी या टीश्यू पेपर का उपयोग करें जिसे बाद में बंद डस्टबिन में डालें | चेहरे और मास्क को न छुएं |