- इस बार “दयालुता” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2020 - हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है | इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस की थीम “दयालुता” निर्धारित की गयी है | इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. डी.एस.नेगी ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं |
इस सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुनील पाण्डेय ने बताया- कोविड-19 संक्रमण के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर खासतौर से जोर दिया जा रहा है | कम नींद आना, ज्यादा सोना, उलझन, घबराहट, हीन भावना, जिंदगी के प्रति नकारात्मक सोच, एक ही विचार मन में बार-बार आना, एक ही कार्य को बार-बार करने की इच्छा होना, डर लगना, अनावश्यक शक होना, कानों में आवाज आना, मोबाइल की लत होना, नशे की लत होना समेत कई प्रकार के ऐसे लक्षण हैं जो मानसिक बीमारियों से जुड़े हुए हैं। अगर चिकित्सक को दिखा कर सही परामर्श लिया जाए तो समय रहते बीमारी ठीक हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग इस साल कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) समेत 06 अन्य विभागों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदीकृत करने जा रहा है ताकि ऐसे रोगियों की समाज में पहचान हो सके और उनके प्रति दयालुता का भाव अपनाते हुए उन्हें पूरी देखरेख और इलाज की सुविधा मिल सके |
डा. पांडेय ने बताया- इस साल कोरोना महामारी में कोविड-19 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित पत्रकारों द्वारा अद्वितीय सहयोग प्रदान किया गया है | इन लोगों द्वारा कोरोना बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने तथा इसकी रोकथाम के लिए सहयोग भी प्रदान किया गया है | अपनी सेवाएँ प्रदान करने में इनमें से कई लोग उपचाराधीन भी हुए हैं लेकिन वह अपने काम के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे और अपने काम को करते रहे | इस बीच उपचाराधीन व्यक्तियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है | इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए इन्हें प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक है |
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी विभागों के एवं मीडिया से कोविड-19 में जागरुकता लाने एवं बचाव सम्बन्धी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |