प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिये अब घर बैठे कर सकते हैं आवेदन - ऑनलाइन फार्म भरने का विकल्प मौजूद



योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं पांच हजार रूपये

लखनऊ, 16 फरवरी 2021 - पहली बार गर्भवती होने वाली  महिलाओं के पोषण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना  योजना(पीएमएमवीवाई) की शुरूआत  की गयी |  अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है | डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल किया गया है |  इसके तहत  लाभार्थी अब घर बैठे खुद ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने बताया - प्रधानमंत्री मातृ  वंदना योजना का फॉर्म भरने के लिए  www.pmmvy.cas.nic.in पर जाकर बेनिफिशियरी लॉग इन पर क्लिक्क करना होगा | इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करने के विकल्पों के साथ अन्य विकल्प खुलकर सामने आ जायेंगे | इन विकल्पों को भरने के बाद लाभार्थी का फॉर्म सीधे उसके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पास पहुँच जायेगा | वहां से वह फॉर्म का सत्यापन कराएंगे |

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव ने बताया- इस  योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती  के खाते में दिए  जाते हैं | पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर, दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों  के अन्दर व 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं |

उन्होंने बताया- अगर लाभार्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है तो वह स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 से संपर्क कर सकता है | प्रसव चाहे सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में हुआ हो या निजी, लाभ सभी को मिलता है | पंजीकरण के लिए गर्भवती व पति  का आधार कार्ड,  गर्भवती की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूरी है | गर्भवती  का बैंक खाता संयुक्त  नहीं होना चाहिए |  

जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) विष्णु प्रताप ने आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया  कि चार चरण (स्टेप्स)  में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  •  https://pmmvy.cas.nic.in पर जाकर योजना सुविधा के (आंगनबाड़ी/अप्रूव्ड  स्वास्थ्य सुविधा केंद्र) लॉग इन जानकारी का उपयोग कर पीएमएमवी वाई सॉफ्टवेयर में लॉग इन करें |
  •  लाभार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (जिसे एप्लीकेशन फॉर्म ए भी कहा जाता है ) के अनुसार जानकारी भरकर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए “न्यू बेनिफिशियरी”  पर क्लिक करें |
  •  गर्भावस्था के छह  महीने के बाद फिर से पीएमएमवीवाई-सीएएस सॉफ्टवेयर में लॉग इन करें और दूसरी किश्त टैब पर क्लिक्क करें और यूजर मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म 1-बी भरें | 4- बच्चे के जन्म के बाद, बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण के पहले चरण को पूरा करने के बाद पीएमएमवीवाई-सीएएस सॉफ्टवेयर में लॉग इन करें और ‘तीसरी किश्त”  टैब पर क्लिक करें और फॉर 1 सी भरें |

उन्होंने  बताया- यदि कोई लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह पहले की तरह ब्लाक स्तर पर सम्बंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन कर सकता है | उन्होंने कहा- लाभर्थियों को फर्जी फोन कॉल से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है | कुछ जालसाज योजना के नाम पर फोन कर लाभार्थियों को बैंक अकाउंट सम्बंधित जानकारी लेकर उनके साथ धोखाधड़ी का प्रयास करते हैं | ऐसे लोगों से बैंक व आधार सम्बन्धी कोई जानकारी साझा न करें |