एनएसएस के विद्यार्थियों ने टीबी मुक्त भारत बनाने पर की चर्चा



लखनऊ, 1 मार्च 2021 - राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा जर्मन लेप्रोसी टीबी रिलीफ एसोसिएशन (जीएलआरए )  के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज (केकेसी) लखनऊ में "टीबी हारेगा - देश जीतेगा जन आंदोलन अभियान" के अंतर्गत  राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों के साथ क्षय रोग मुक्त भारत बनाने की विस्तृत योजना  पर चर्चा हुई ।

इस मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर अभय चंद्र मित्रा ने कहा - क्षय रोग एक बैक्टीरिया से होता है जो कि संक्रमित व्यक्ति के खुले में खांसने और छींकने से फैलता  है | उन्होंने कहा यह पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पूरा इलाज किया जाये | टीबी के इलाज को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए |  उन्होंने कहा - जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.चौधरी के नेतृत्व में "टीबी हारेगा देश जीतेगा जन आंदोलन अभियान" के तहत जिले को टीबी मुक्त अभियान बनाने के लिए हम सतत प्रयास कर रहे हैं और हमें आशा है कि हम इस अभियान में सफल भी होंगे |

श्री मित्रा ने बताया-  युवा विद्यार्थियों एवं एनएसएस के सक्रिय सहयोग से टीबी के सम्बन्ध में  जानकारी  सुदूर क्षेत्रों में समाज सेवा के दौरान लोगों को मिल पायेगी | वह लोगों को  समाज सेवा के दौरान टीबी की जांच, इलाज आदि के बारे में बताएंगे  | उन्होंने कहा युवा शक्ति ऊर्जा से भरी होती है वह जो चाहे उसे हासिल कर सकती है | इसलिए टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान में हमने इन्हे अपने साथ में जोड़ा है ताकि वर्ष 2025  तक देश को टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने  में इनका अहम् योगदान रहे |

वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  लोकेश कुमार वर्मा ने बताया- टीबी की जांच और इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है | साथ ही सरकार द्वारा टीबी के मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रूपये उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं |

इस मौके पर एनएसएस के छात्रों द्वारा एक स्वर में यह विश्वास दिलाया गया कि वह टीबी उन्मूलन में अपना सक्रिय सहयोग करेंगे | इसी क्रम में छात्रा स्नेहा पाल ने कहा – हम लोगों को टीबी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही यह भी बताएँगे कि इसे  छिपायें नहीं | यदि घर में या घर के आस-पास कोई व्यक्ति जिसमें टीबी के लक्षण दिखें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाएँ और टीबी की जांच कराएँ | तभी हम देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त कर पायेंगे |

इस मौके पर वरिष्ठ उपचार प्रयोगशाला  राजीव कुमार, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के पवन कुमार, राजेश शर्मा, जीएलआरए  इंडिया के कौशलेंद्र उनकी टीम तथा काउंसलर भी उपस्थित रहे |