डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ का विधायक ने किया अवलोकन



  • मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए आशा की बातों पर करें अमल

लखनऊ, 6 मार्च 2021 - विशेष संचारी रोग  नियंत्रण अभियान जिले में  एक  मार्च से चलाया जा रहा है जो कि  31 मार्च तक चलेगा | इसके तहत जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित  की जा रही हैं | इसी क्रम में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने  हसनगंज क्षेत्र में न्यायमूर्ति जे.एन.मिश्रा पार्क का उदघाटन  किया और  फेमिली हेल्थ इंडिया के एम्बेड कार्यक्रम के तहत संचालित डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ का अवलोकन भी किया | उन्होंने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई | इस अवसर पर उन्होंने कहा –इस अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और विहेवियर कम्युनिकेशन चेंज फेसिलिटेटर (बी. सी. सी. एफ.) क्षेत्र में आयें तो वह उन सभी का सहयोग करें और उनकी बातों पर अमल करें तभी क्षेत्र मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से मुक्त हो पाएगा |

इस अवसर पर वार्ड पार्षद रेखा रोशनी, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राजीव पांडेय, सूर्यदेव, उदय सिंह, रजनीश सिंह, संतोष गुप्ता और मेडिलाल उपस्थित थे | इससे पहले शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में मुन्नी देवी बाल्मीकि स्मारक विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस मौके पर हेल्थ इंडिया के एम्बेड कार्यक्रम की बी. सी. सी. एफ. शालिनी ने ड़ेंगू व मलेरिया से रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि ड़ेंगू का मच्छर साफ पानी मे अंडे देता है, इसलिये घर और  घरों के आस-पास पानी जमा न होने दे, ड़ेंगू व मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनें , मच्छरों से बचने वाली अगरबत्ती का प्रयोग करें, जहां गड्ढों में पानी जमा होता है उसे मिट्टी से भर दें । उन्होंने संक्रमित होने की दशा में बताया कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम. अथवा बी.सी.सी.एफ. से संपर्क करें तथा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार गौड़, मीना रावत, फराना सिद्दीकी, शशिप्रभा, गीतांजलि, अनीता सिंह, आरती उपस्थित रहे |