राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा उत्तर प्रदेश SDRF के प्रशिक्षुओ को सिखाये गए आपदा प्रबंधन के गुण - सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आपदा प्रबंधन कोर्स



लखनऊ  -  NDRF द्वारा चलाये गये 58 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत ,उत्तर प्रदेश  SDRF लखनऊ की 01 कंपनी को आपदा से निपटने के लिये तैयार किया गया । आज उत्तर प्रदेश SDRF के प्रशिक्षुओ का आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन हुआ। वर्तमान में उत्तर प्रदेश SDRF लखनऊ का संचालन कमांडेंट डॉ. सतीश कुमार (IPS) द्वारा किया जा रहा है।

मनोज  कुमार शर्मा कमांडेंट, 11वी वाहिनी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के सत्य नारायन प्रधान (IPS), महानिदेशक के दिशानिर्देश पर पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों के SDRF को आपदा से निपटने के लिये तैयार किया जा रहा है | इसी क्रम में  कोर्स अधिकारी श्री नीरज कुमार के नेतृत्त्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित NDRF के गोताखोर, कुशल तैराक एवं हर आपदा से निपटने में सक्षम, सम्पूर्ण उपकरणों से सुसज्जित 12 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम द्वारा SDRF कैंप भदरसा बिजनौर, लखनऊ में दिनांक 03/03/21 से 13/05/2021 प्रशिक्षण शिविर लगाया  गया और इस दौरान प्रशिक्षुओ को विभिन्न प्रकार की आपदाओ से निपटने के लिए तैयार किया गया ।

नीरज कुमार उप कमांडेंट द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश SDRF प्रशिक्षु को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक वास्तविक आपदाओ के दृश्यों से अवगत करने के साथ राहत एवं बचाव के तरीको का अभ्यास कराया गया | प्राकृतिक आपदा एवं कृत्रिम आपदाओ में प्राथमिक चिकित्सा उपचार, केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर ध्वस्त ढाचा खोज एवं बचाव, बाढ़ बचाव, भूकंप, रेल दुर्घटना एवं Rope Rescue आदि का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया ताकि भविष्य उत्तर प्रदेश SDRF आपदाओ में जन मानस का अमूल्य जीवन बचा सके।

इस समापन समारोह में कमांडेंट डॉ.सतीश कुमार (IPS) तथा NDRF से नीरज कुमार उप कमांडेंट और कोर्स SO सब-इस्पेक्टर संदीप कुमार सहित पूरी प्रशिक्षण टीम एवं उत्तर प्रदेश  SDRF के 76 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।