लखनऊ, 14 मई 2021 - ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों को राहत पहुचाने एवं टेस्टिंग, ट्रैकिंग, एवं ट्रीटमेंट को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार जिला क्षय रोग अधिकारी लखनऊ डॉ॰ ए के चौधरी द्वारा दो दर्जन से अधिक 'चेतक' आर आर टी को तैनात किया गया है। इन दोपहिया चेतक पर टीबी सुपरवाइजर (एस टी एस/एस टी एल एस )को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा होम आइसोलेसन में रह रहे मरीजों को त्वरित राहत,जांच,मेडिसिन किट आदि पहुचाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये थे जिस हेतु उनके द्वारा चेतक आर आर टी के गठन की बात कही गयी थी।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी लखनऊ द्वारा इन टीमों का गठन कर न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों में रवाना किया गया है।