- घर बैठे टीबी के इलाज के बारे में मिलेगी सारी जानकारी
लखनऊ, 21 मई 2021 - देश को टीबी मुक्त बनाने को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं | इसी के तहत क्षय रोगियों को घर बैठे मदद पहुँचाने के उद्देश्य से अब ‘टीबी आरोग्य साथी एप’ लांच किया गया है | यह एप एक तरह से क्षय रोगियों के सच्चे मददगार साथी की भूमिका निभाएगा | इस एप के माध्यम से क्षय रोगी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं |
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल कुमार चौधरी ने बताया- इस एप के जरिये आम नागरिक और क्षय रोगी निकटतम टीबी अस्पताल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा वहां उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों के नाम व फोन नम्बर जान सकते हैं ताकि उनको इलाज सम्बन्धी जानकारी घर बैठे मिल सके |
इस एप के जरिये क्षय रोगी जहाँ अपने इलाज को ट्रैक कर पायेंगे वहीँ वह टीबी रोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे | यह एप केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया है | इसके माध्यम से टीबी सम्बन्धी सवाल पूछ सकते हैं, टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, टीबी मरीज अपना इलाज ट्रैक कर सकते हैं, अपने खाते में आने वाली राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , टीबी मरीजों के लिए उचित पोषण के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ ही टीबी रोग के प्रभाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा ने बताया- हर टीबी मरीज को यूजर आईडी दिया गया है | वह यूजर आईडी की सहायता से लॉग इन कर अपने इलाज का विवरण देख सकता है | इस एप के माध्यम से टीबी की जांच और उपचार का विवरण, विभिन प्रोत्साहन योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुँच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है |