गृह मंत्रालय की सलाह, सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को न करें अपलोड



दिल्ली(डेस्क)  - अगर आप सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर डालते हैं, तो आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी होने का डर है। इससे बचने का यही उपाय है कि सर्टिफिकेट को अपने पास सहेज कर रखा जाए, न कि उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया जाए।

देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है । जो लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलता है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर कोई भी शेयर ना करें।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप सर्टिफिकेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, को आपकी पर्सनल डीटेल चोरी होने का डर है, जिससे आप ही को नुकसान पहुंच सकता है।  इससे बचने का यही उपाय है कि सर्टिफिकेट को अपने पास सहेज कर रखा जाए, न कि उसे सोशल मीडिया पर उसे सार्वजनिक किया जाए। वैक्सीन सर्टिफिकेट सर्टिफिकेट पर आपकी जानकारी लिखी होती है, जो साइबर अपराधियों के हाथ नहीं लगनी चाहिए, वरना उस जानकारी के आधार पर आपके साथ कोई फ्रॉड कर सकता है।