लखनऊ (डेस्क) -कोरोना के इस टेंशन भरे माहौल में ग्राहकों को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। बैंक एक दिन में खाते से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है। नए नियमों के मुताबिक, आप अपने पास के ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर विड्रॉल फॉर्म से 25000 रुपये तक एक दिन में निकाल सकते है।
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया कि, 'कोरोना महामारी में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए SBI ने चेक और निकासी फॉर्म के माध्यम से गैर-घरेलू नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है।