- ऐसे परिवारों के राशन कार्ड बनवाने पर भी दिया गया जोर
लखनऊ - कोरोना की दूसरी लहर में जहाँ कई बच्चों ने अपने परिजनों को खो दिया वहीँ लाकडाउन के चलते काम-धंधा बंद होने से बहुत से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया । ऐसे लोगों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन ने पूरी तत्परता दिखाई और चाइल्ड लाइन के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1098 पर सूचना मिलने पर प्रभावित परिवारों तक पहुंचकर मदद पहुंचाई गयी ।
विकास खण्ड मोहनलालगंज से चाइल्ड लाइन के स्वयं सेवक अवधेश साहू ने 1098 पर सूचना दर्ज कराकर अपने गांव के गरीब परिवार को सूखा राशन उपलब्ध कराने के लिए मदद मांगी ।
चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य नवीन कुमार ने निदेशक को इस सूचना के बारे में अवगत कराया । चाइल्ड लाइन लखनऊ के निदेशक डॉ अंशुमाली शर्मा ने तत्काल प्रभाव से ग्रामीण परिवारों को राशन उपलब्ध कराने व राशन कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया । चाइल्ड लाइन लखनऊ टीम से नवीन कुमार , सरिता, अभिषेक ने उन परिवारों को सूखा राशन जैसे- आटा,चावल, दाल, तेल, नमक, सब्जी मसाला, आलू इत्यादि सामग्री प्रदान की ।