राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) लखनऊ टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर किया गया वृक्षारोपण



लखनऊ - 11 एन०डी०आर०एफ० के सेनानायक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर एन०डी०आर०एफ० और होम गार्ड्स मुख्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया I पर्यावरण प्रदुषण को कम करने और वातावरण को शुद्ध बनाने में पेड़ो का सबसे अहम् योगदान होता है,  जिसके लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) लगातार वृक्षारोपण के कार्यक्रम चलाती है और पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का सतत प्रयास करती है I

जैसा कि विदित है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को पुलिस मुख्यालय के सामने केद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अर्दौनामाऊ, शहीद पथ गोमती नगर, लखनऊ में भूमि आवंटित की गयी है जिस पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के लिए भवन निर्माण कार्य आरम्भ होना है  एवं जिसका शिलान्यास केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है I  वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान इस भूमि पर भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया I

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का सम्पूर्ण नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के उप कमांडेंट नीरज कुमार व लखनऊ टीम के 35 सदस्यी टीम द्वारा किया गया I उप कमांडेंट नीरज कुमार ने बताया कि पेड़ों का हमारे जीवन में सबसे अहम योगदान है और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके हम अपने आसपास के वातवरण को शुद्ध कर सकते है I

इस कार्यक्रम के दौरान एन०डी०आर०एफ० के निरीक्षक (इस्पेक्टर) बिनय कुमार सहित कुल 35 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे I