कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में पढ़ गया गलत नाम, बर्थ डेट या जेंडर : अब कर सकते हैं कोविन पोर्टल पर सही



दिल्ली - कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, लेकिन इस बीच कई लोगों को शिकायत है कि उन्होंने गलती से रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी डिटेल गलत डाल दी है।  इस वजह से वैक्सीन सर्टिफिकेट पर भी गलत डिटेल आ रही है। अब आप उसे खुद ही ठीक कर सकते हैं, केंद्र सरकार ने आज एक नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें अब आप सर्टिफिकेट पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और सेक्स को बदल सकते हैं।

नाम, बर्थ डेट और जेंडर को कर सकते हैं सही : कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी ने गलती से अपना नाम, जन्मतिथि या जेंडर गलत लिख दिया है और वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी यह गलत दिख रहा है तो अब इसमें सुधार कोविन पोर्टल पर किया जा सकता है।

कोविड टीकाकरण प्रमाण-पत्र यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में मदद करते हैं।  इससे पहले, सरकार ने टीका लगवा चुके लोगों को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप पर अपनी स्थिति स्वेच्छा से अपडेट करने की भी अनुमति दी थी।