लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान शटल बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके। महाकुंभ-2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल छह मुख्य स्नान होंगे। इन प्रमुख स्नान पर्वों पर और उनके एक दिन पूर्व तथा एक दिन बाद तक श्रद्धालुओं को शटल बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निःशुल्क यात्रा कराएंगी। इससे संबंधित निर्देश अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को जारी किए हैं।