महाकुम्भ : मकर संक्रांति पर अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने किया अमृत स्नान



  • देखने को मिल रहा आस्था का प्रचंड समागम
  • ड्रोन से घाटों पर रखी जा रही नजर

महाकुम्भनगर/लखनऊ - मंगलवार को महाकुंभ का महास्नान शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले महानिर्वाणी के नागा साधुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। संगम तट पर अमृत स्नान का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। हर-हर महादेव, जय श्रीराम के जयघोष करते हुए श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

संगम तट का नजारा आज बहुत ही दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है। हर तरफ हाथों में सनातन ध्वज उठाए साधु-संतों का जमावड़ा है और हर ओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है। बता दें कि आज शाम 4 बजकर 20 मिनट तक अखाड़ों का अमृत स्नान चलेगा। उसके बाद आम श्रद्धालु भी स्नान कर सकेंगे।

महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। हर मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की गहन जांच की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा है।