नई दिल्ली(डेस्क) - देश ने विकास में एक और नींव का पत्थर हासिल कर लिया है। आज पीएम मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर दिया है।
जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में स्थित है। 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी। इसके खुलने से इस मार्ग पर सभी मौसमों में यातायात की सुविधा होगी और पहले की तरह सर्दियों में बंद होने वाली सड़क साल भर खुली रहेगी। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। पीएम ने श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहें।