सीडीएस अनिल चौहान ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ाने पर दिया बल



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नई तकनीकों को अपनाने, पुरानी संरचनाओं पर पुनर्विचार करने और तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ाने पर बल दिया है।

नई दिल्ली में आज संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र के व्याख्यान में जनरल चौहान ने वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी अभिसरण और एकीकृत संचालन के महत्व पर भी बल दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ रक्षा नेतृत्व, रणनीतिक विचारकों और विशेषज्ञों ने 'भविष्य के युद्धक्षेत्र पर प्रभुत्व' विषय पर विचार-विमर्श किया।