कांवड़ जलाभिषेक के लिए की जा रही तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा



  • सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकाश, सफाई, सुरक्षा सहित अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
  • कजरीतीज जलाभिषेक के लिए की जा रही तैयारी के लिए डीएम ने सरयू घाट करनैलगंज एवं पृथ्वीनाथ मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोण्डा । कजरीतीज/कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ करनैलगंज कटरा सरयू घाट तथा बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नदी में फैली सिल्ट और जलकुंभी को तत्काल साफ कराने तथा रास्तों को समतल कराने, घाट परिसर की झाड़ियों को काटने तथा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल कैंप, शौचालय, विश्राम स्थल, फायर सेफ्टी और नदी में बैरिकेडिंग सहित स्थायी रैंप निर्माण को लेकर भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को जिले में हरतालिका तीज पर आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को सरयू नदी से जल भरकर खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर गोंडा, बरखंडी नाथ मंदिर करनैलगंज और लोधेश्वरनाथ महादेव मंदिर रामनगर में जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने सरयू नदी में बैरिकेडिंग, जल पुलिस, एसडीआरएफ और मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खोया-पाया केंद्र की स्थापना तथा रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना पर भी जोर देने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, डीपीआरओ लालजी दूबे, बीडीओ करनैलगंज, कोतवाल करनैलगंज तेज प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ सुरभि पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक करनैलगंज अनुज कुमार, नगरपालिका करनैलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।