पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत



  • स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता

बदायूं । डायरिया रोको अभियान के तहत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय आमगांव ब्लाक-जगत और राजकीय महाविद्यालय आवास-विकास, बदायूं में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को बृहस्पतिवार को कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद हुसैन ने सीएमओ कार्यालय में पुरस्कृत और सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित की गयी थी।

“डायरिया से डर नहीं” विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था। इसके माध्यम से डायरिया के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गयी थी। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आमगांव में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं प्राची, दूसरे स्थान पर रहीं प्रतिज्ञा और तीसरे स्थान पर रहे प्रांशु को आज पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय आवास-विकास में आयोजित प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं भव्या मौर्या, दूसरे स्थान पर रहीं सुरभि भारती और तीसरे स्थान पर रहीं शिवानी को भी पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।

 इस मौके पर एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. राजवीर सिंह राठौर, एसीएमओ डॉ. श्रीमोहन झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. मो. असलम, डॉ. मो. तहसीन, डॉ. निरंजन सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अमित रस्तोगी, डिप्टी सीएमओ डॉ. पवन जायसी, कमलेश शर्मा जिला प्रोग्राम मैनेजर, अरविंद कुमार राणा जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर, उमेश राठौर अर्बन हेल्थ को आर्डिनेटर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन से अभय सिंह राठौर, संतोष और पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे व दानिश वर आदि उपस्थित रहे।