उत्तर प्रदेश : अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृति योजना को मिली मंजूरी



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना' को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत हर साल 5 मेधावी छात्रों को ब्रिटेन के टॉप यूनिवर्सिटियों में मास्टर्स डिग्री के लिए भेजा जाएगा, और उनका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार और यूनाइटेड किंगडम के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) के सहयोग से चलाई जाएगी।  इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।