भारत समेकित भविष्‍य की प्रौद्योगिकी निर्मित करने वाली बेजोड़ प्रतिभा और श्रेणी की पेशकश कर रहा: प्रधानमंत्री मोदी



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत समेकित भविष्‍य को आकार देने वाली प्रौद्योगिकी निर्मित करने वाली बेजोड़ प्रतिभा और श्रेणी की पेशकश कर रहा है। श्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में क्‍वालकॉम के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टियानो आर. अमोन के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और कौशल में भारत की प्रगति पर चर्चा भी की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सेमीकंडक्‍टर और ए.आई मिशन की दिशा में क्‍वालकॉम की वचनबद्धता की सराहना की।

बता दें कि क्‍वालकॉम सेमीकंडक्‍टर और वायरलेस दूरसंचार उत्‍पादों की डिजाइनिंग और विनिर्माण के लिए जाना जाने वाला अमरीका का एक बहुराष्‍ट्रीय निगम है।