इंदौर/भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को इंदौर प्रवास पर रहे। उन्होंने यहां तलावली चांदा स्थित न्यू फूड एंड ड्रग लैबोरेटरी का लोकार्पण किया। यह लैब लगभग 8.30 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है। यह अत्याधुनिक लैब खाद्य पदार्थों और औषधियों की जांच के लिए तैयार की गई है। यह मध्यप्रदेश की दूसरी ऐसी लैब है।
अब तक प्रदेश के इस क्षेत्र से लिए गए सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाते थे, लेकिन अब इंदौर में ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने अपने संबोधन में मिलावटखोरों को चेतावनी दी कि अगर कोई मिलावट करेगा तो उसे कड़ी सजा मिलेगी। सरकार शुद्ध खाद्य पदार्थों के प्रति पूरी तरह सजग है। सीएम ने बताया कि अगले पांच महीनों में ग्वालियर और जबलपुर में भी ऐसी लैबोरेटरी शुरू की जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि अब तक भोपाल में करीब 600 सैंपलों की जांच होती थी, जबकि नई लैब के शुरू होने से 3,000 से अधिक सैंपलों की जांच संभव हो सकेगी।